Tuesday, November 23, 2021

किस्सों की अक्षय पोटली की स्वामिनी: अलका सरावगी


अपने पहले उपन्यास से ही जिन्होंने साहित्य अकादमी पुरस्कार अपनी झोली में डाल लिया हो उनकी लेखनी किसी परिचय की मोहताज नहींअलका सरावगी हिन्दी साहित्य जगत में एक सुपरिचित नाम हैं उनके पास कहानियों की अक्षय पोटली है जो समय-समय पर खुलती है और इतिहास के पन्नों से होते हुए वर्तमान के पृष्ठों पर बड़ी सहजता से रच जाती है नवम्बर २०२० में अपने नए उपन्यास कुलभूषण का नाम दर्ज कीजिए के साथ अलका सरावगी ने एक बार फिर अपने सुपरिचित कथा-तत्व एक अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किये हैं आइए, उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर एक नज़र डालते हैं

 

पृष्ठभूमि: 

अलका सरावगी का जन्म १७ नवम्बर १९६० को कलकत्ता में विस्थापित एक मारवाड़ी व्यवसायी परिवार में हुआ था तीन बहनों में सबसे छोटी अलका को अपनी माँ अन्य बहनों से अधिक पढ़ने का अवसर मिला, किन्तु तत्कालीन मारवाड़ी रिवाज़ों के अनुसार मात्र २० वर्ष की आयु में उनका विवाह कलकत्ता के ही एक संभ्रांत मारवाड़ी व्यवसायी परिवार में कर दिया गया 

शुद्ध भाषा पर पकड़ और गद्य के संस्कार उन्हें अपने पिता से धरोहर में मिले थे पिता ने उनकी शिक्षा-दीक्षा में कोई कोताही भी नहीं बरती थी, किन्तु वे तत्कालीन समाज की मान्यताओं के अनुसार अलका के विवाहोपरांत उनकी उच्च शिक्षा के पक्षधर नहीं थे पिता की इच्छा के विपरीत ससुराल के सहयोग और प्रोत्साहन ने अलका को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया और  आगे चलकर यही ससुराल वाले उनकी लेखनी के सबसे बड़े प्रशंसक भी बने

उच्च शिक्षा की ललक और साहित्य के प्रति रुझान के फलस्वरूप अलका सरावगी ने अपनी दोनों संतानों के आने के बाद अपनी पढ़ाई पुनः आरम्भ की उन्होंने पहले हिन्दी साहित्य से एम.. किया और फिररघुवीर सहाय के काव्य विषय पर पीएचडी की पत्रकारिता के आकर्षण ने उन्हें पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के लिए प्रेरित किया इसी दौरान संयोगवश उनका परिचय जाने-माने विचारक, समाजशास्त्री लेखक अशोक सेकसरिया से हुआ पठन-पाठन और लेखनी के प्रति अलका के रुझान को देखते हुए अशोक जी ने उन्हें लिखने की प्रेरणा दीहाथ-कंगन को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फारसी क्या बस यहीं से अलका सरावगी का साहित्यिक सफ़र आरम्भ हो गया।

साहित्यिक सफ़रनामा:

अलका सरावगी का साहित्यिक सफ़र १९९६ से प्रारम्भ हुआ जब उनका पहला कहानी संग्रह कहानी की तलाश मेंप्रकशित हुआ इसमें शामिल सभी कहानियाँ जीवन की कहानियाँ हैंजो कभी सुख की अनुभूति कराती हैं तो कभी आधुनिकतावादी जीवन की संवेदनहीनता और विसंगतियों को उजागर करती हैंकहानी की तलाश में’, ‘हर शै बदलती है’, ‘आपकी हँसी’, ‘ख़िज़ाब’, ‘मँहगी किताब’, ‘संभ्रमआदि इस संग्रह की कुछ लोकप्रिय कहानियाँ हैं इस कहानी-संग्रह से अलका सरावगी के साहित्य जगत की असीमित संभावनाओं को तलाशने उजागर करने की महत्वाकांक्षा का परिचय मिलता है 

वर्ष १९९८ में उनका पहला उपन्यासकलि-कथा वाया बाइपासप्रकाशित हुआ यह उपन्यास उनकी साहित्यिक यात्रा में मील का पत्थर बनकर उभरा इसके माध्यम से अलका ने लगभग साठ सालों के समय को इसके नायक के इर्द-गिर्द बाँधने का साहस किया है इस उपन्यास में नायक किशोरी बाबू के माध्यम से मारवाड़ी परिवार की चार पीढ़ियों के सुदूर रेगिस्तान - राजस्थान - से पूर्व प्रदेश - कलकत्ता - की ओर पलायन, इससे जुड़ी उम्मीदें, पीड़ा और अंतर्द्वंद्व को आधुनिक शैली में प्रस्तुत किया गया है इसमें एक ओर मानव जीवन का मनोविज्ञान एवं उसका संवेदनशील स्वरुप देखने को मिलता है तो वहीं दूसरी तरफ अस्थिर राजनीतिक परिवेश, सामाजिक विडंबना, भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं पाश्चात्य संस्कृति के अन्धानुकरण की वास्तविकता को गहराई से अनुभव किया जा सकता है आलोचकों एवं पाठकों की प्रशंसा के बीच इसे अपने प्रकाशन वर्ष में ही श्रीकांत वर्मा पुरस्कार से नवाज़ा गया पुनः इसी उपन्यास के लिए अलका सरावगी को वर्ष २००१ में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह उपन्यास अनेक भारतीय भाषाओँ के आलावा इटालियन, फ्रेंच, जर्मन स्पैनिश भाषाओं में अनूदित हुआ साथ ही, यह भारत, कैम्ब्रिज, ट्यूरिन, और नेपल्स के विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में शामिल है 

प्रोत्साहन पाठकों की प्रशंसा ने अलका सरावगी की कलम को निरंतर कुछ नया परोसने के लिए प्रेरित किया वर्ष २००१ मेंशेष कादम्बरीनाम से उनका दूसरा उपन्यास प्रकाशित हुआ वृद्ध और युवा जीवन-दृष्टि के फ़र्क को रेखांकित करनेवाला यह उपन्यास अलका सरावगी के जीवन्त लेखन का प्रतीक है इसमें उन्नीस्वीं सदी में जन्मे रूबी दीउनकीआइडेंटिटी क्राइसिस’, एकरेखीयसोशल-वर्कके आडम्बर से जुड़कर उससे उबरने का प्रयास, और अन्ततः अपनी नातिनकादम्बरीमें अपनी शेष-कथा देखने की अनूठी दास्तान है शेष कादम्बरी को वर्ष २००६ में के.के. बिरला फाउंडेशन के बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया 

इससे पूर्व वर्ष २००० में अलका सरावगी की एक अन्य कहानी संग्रहदूसरी कहानीप्रकाशित हुई यह समकालीन कहानी के प्रचलित ढर्रे से अलग जाकर कहानी के लिए एक नयी संभावना का संकेत बनकर उभरी इसकी कहानियाँ यथार्थ को तथ्य-सीमित करने की रूढ़ि को ध्वस्त करती हैंपार्टनर’, ‘एक पेड़ की मौत’, ‘यह रहगुज़र होती’, ‘कन्फेशनआदि इस संग्रह की लोकप्रिय कहानियाँ हैं

अपनी लेखनी से नए आयाम गढ़ते हुए अलका सरावगी ने कोई बात नहीं ( २००४), एक ब्रेक के बाद (२००८), जानकीदास तेजपाल मेन्शन (२०१०), एक सच्ची-झूठी गाथा (२०१८), कुलभूषण का नाम दर्ज कीजिए (नवम्बर २०२०) के नाम से एक-से-बढ़कर-एक बेहतरीन उपन्यासों की रचना की इनमें सेएक ब्रेक के बाद’, ‘जानकीदास तेजपाल मैन्शनऔरसच्ची-झूठी गाथामें अलका सरावगी ने कथा के स्वाभाविक विकास के साथ मीडिया के अनेक पहलुओं को उजागर किया है बाजारवाद, भूमंडलीकरण, उपभोक्तावाद, विज्ञापनों का आमजन पर प्रभावसुदूर गाँवों तक इसका असर, वर्चुअल रियेलिटी आदि तथ्यों को इन उन्यासों के माध्यम से बड़ी सहजता से परखा जा सकता है 

एक ओर जहाँ जानकीदास तेजपाल मैन्शनमें अलका सरावगी ने पत्रकार, पत्रकारिता एवं प्रकाशन सम्बन्धी आदर्शों एवं आधारभूत मूल्यों को खो रहे समाज का चित्रण किया है, वहीं दूसरी ओरसच्ची-झूठी गाथामें सोशल मिडिया की पृष्ठभूमि पर रची कहानी के ज़रिये इसकी भयावहता बताने का सशक्त प्रयास किया है कितना आसान है कंप्यूटर, लैपटॉप के पीछे अपना नाम और पता बदलकर कुछ और बन जाना इसी बात का फ़ायदा उठाते हुए एक आतंकवादी अपनी फ़ेक आइडेंटिटी से उपन्यास की नायिका, जो एक प्रख्यात लेखिका होती है, के जीवन में प्रवेश कर झूठ और फरेब का जो खेल खेलता है, उसी का नाम है सच्ची-झूठी गाथा

अपने उपन्यासों में अलका सरावगी ने स्त्री-चित्रण पर विशेष ध्यान दिया है चाहे वहकलिकथा वाया बाइपासमें किशोरी बाबू की विधवा भाभी हों याशेष कादम्बरीकी रूबी दी - मारवाड़ी समाज में स्त्रियों की घुटनभरी विवश ज़िन्दगी को बड़े मार्मिक किन्तु वास्तविक रूप में उजागर करने का सार्थक प्रयास किया है अलका सरावगी नेएक ब्रेक के बाद उपन्यास मेंकॉर्पोरेट जगत के स्त्री-चरित्रों का चित्रण तत्कालीन स्त्रियों को अपनी कहानी-सा प्रतीत हो सकता है अलका की विशेषता यह है कि वे स्त्री की प्रचारित और प्रचलित छवि को तोड़ते हुए पुरुषों द्वारा स्त्री पर किये गए शोषण के साथ-साथ स्त्री-जीवन के अन्य पक्षों पर भी सोचने को मजबूर करती हैं समय के साथ स्त्री के वैयक्तिक, सामाजिक और सांस्कृतिक स्थिति में आये बदलाव को बहुत पारखी निगाहों से देखा है अलका सरावगी ने

उन्होंने वेनिस विश्वविद्यालय में एक कोर्स का अध्यापन किया है फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, नार्वे तथा मॉरीशस में अनेक बार पुस्तक मेलों और साहित्यिक सेमीनार में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैउनकी तीन उपन्यासों के इतावली भाषा में प्रकाशित होने पर उन्हें इटली की सरकार द्वाराऑर्डर ऑफ़ स्टार ऑफ़ इटली-कैवेलियर का सम्मान दिया गया सच में, असाधारण किस्सों का चमकता सितारा हैं अलका सरावगी!


अलका सरावगी: जीवन परिचय

जन्म

१७ नवम्बर १९६०, कलकत्ता

कर्मभूमि

कलकत्ता/कोलकाता

पिता

केशव प्रसाद केजरीवाल

माता

शकुन्तला देवी


शिक्षा एवं शोध

एम. ए. 

हिन्दी साहित्य, कलकत्ता विश्वविद्यालय

पीएच.डी.

रघुवीर सहाय का काव्य

डिप्लोमा

पत्रकारिता


साहित्यिक रचनाएँ

कहानी संग्रह

  • कहानी की तलाश में

  • दूसरी कहानी

उपन्यास

  • कलि-कथा वाया बाइपास

  • शेष कादम्बरी

  • कोई बात नहीं

  • एक ब्रेक के बाद

  • जानकीदास तेजपाल मैन्शन

  • एक सच्ची-झूठी गाथा

  • कुलभूषण का नाम दर्ज कीजिए

पुरस्कार व सम्मान

  • श्रीकांत वर्मा पुरस्कार, १९९८ - कलिकथा वाया बाईपास

  • साहित्य अकादमी पुरस्कार २००१ - कलिकथा वाया बाईपास

  • बिहारी सम्मान, २००६ - शेष कादम्बरी


सन्दर्भ:

१.कुलभूषण का नाम दर्ज कीजिये, अलका सरावगी

२. https://www.scotbuzz.org

३. http://www.apnimaati.com

४. https://anvpublication.org

५. https://www.pustak.org

६. http://www.hindijournal.com

७. कलिकथा : वाया बायपास, अलका सरावगी



लेखक परिचय 

मास्टर ऑफ़ जर्नलिज़्म में स्वर्ण पदक प्राप्त दीपा लाभ विभिन्न मिडिया संस्थानों के अनुभवों के साथ पिछले १२ वर्षों से अध्यापन कार्य से जुडी हैं आप हिन्दी अंग्रेजी दोनों भाषाओं में समान रूप से सहज हैं तथा दोनों भाषाओं में लेख संवाद प्रकाशित करती रहती हैं हिन्दी व अंग्रेज़ी भाषा में क्रियात्मकता से जुड़े कुछ लोकप्रिय पाठ्यक्रम चला रही हैं। इन दिनों ‘हिन्दी से प्यार है की सक्रिय सदस्या हैं और ‘साहित्यकार तिथिवार का परिचालन कर रहीं हैं


ईमेल: journalistdeepa@gmail.com; WhatsApp: +91 8095809095

19 comments:

  1. अलका सरावगी जी पर दीपा जी का यह लेख बहुत ही जानकारी भरा एवं पठनीय है। साथ ही दीपा जी का यह लेख इस परियोजना के आरंभ में एक मानक लेख के रूप में भी प्रयुक्त हुआ। दीपा जी को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हैसला अफजाई के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दीपक जी| आप सभी के लेख बहुत ही रोचक और सराहनीय हैं| यह संयोग की बात है कि मेरा यह लेख मानक बना| आगाज़ बेहतर हो, यही प्रयास था| जिस तरह आप सभी का साथ और प्रोत्साहन मिल रहा है, हम सभी इस परियोजना को एक नए मुकाम तक ले जाने में अवश्य सफल होंगे| आभार!

      Delete
  2. दीपा जी का यह लेख अलका सरावगी जी की जीवन यात्रा और साहित्यिक उपलब्धियों को बखूबी समेटता है | यह आलेख जिन्होंने अलका जी को नहीं पढ़ा है उन्हें भी आकर्षित करता है अलका जी के लेखन की ओर |
    बहुत बहुत बधाई और साधुवाद |

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका प्रोत्साहन अतुल्य है| मैं ह्रदय से आपको धन्यवाद देती हूँ|

      Delete
  3. Maine Alka Saravgi ji ke baare me kabhi suna nahi tha. Aapke lekh padhkar unki kritiyon ko padhne ka man kar raha hai. Sahitya ke aisi pratibha ko ujagar karne ke liye apka dhanyavaad.

    ReplyDelete
  4. दीपा जी आप का यह लेख पढ़ते पढ़ते मैं अलका सरावगी जी के साहित्य प्रेम में डूब गई हूँ
    बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत आभार महोदया! उनका उपन्यास पढ़कर आपको और भी आनन्द आएगा|

      Delete
  5. सुंदर लेख है ,दीपा जी । आपने सीमित शब्दों में अलका जी के कृतित्व का सुंदर वर्णन किया है ।

    ReplyDelete
  6. दीपा जी, अलका सरावगी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को आपके आलेख के ज़रिये जानना बहुत ज्ञानवर्धक और आनंददायी रहा। आपको बधाई और हार्दिक आभार।

    ReplyDelete
  7. एकदम कसावटपूर्ण लेखनी...साधुवाद

    ReplyDelete
  8. बढ़िया आलेख। अलका जी की कहानियाँ और उपन्यास ज़रूर पढ़ूँगी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. फिर तो मेरा लिखना सार्थक हो गया| बहुत बहुत आभार ऋचा जी|

      Delete
  9. इतने व्यवस्थित तरीके से लेखक और उसके जीवन से परिचय कराते हए दीपा जी की भी लेखनी को नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका सहृदय धन्यवाद राकेश जी|

      Delete
  10. अलका जी के कृतित्व एवं व्यकतित्व पर दीपा जी द्वारा लिखित लेख पाठकों के लिए ज्ञानवर्धक भी है और रोचक भी । दोनों को बहुत बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  11. आप सभी का उत्साहवर्धन पाकर मैं कृतज्ञ हूँ| आप सभी को ह्रदय से धन्यवाद|

    ReplyDelete
  12. दीपा जी, अलका सरावगी पर अत्यंत रोचक, भावपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए आपको बधाई। आलेख बहुत अच्छा लगा, मज़ा आया पढ़कर।

    ReplyDelete
  13. बेहद खूबसूरती से शब्दों का चयन
    👌👌

    ReplyDelete

आलेख पढ़ने के लिए चित्र पर क्लिक करें।

कलेंडर जनवरी

Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat
            1वह आदमी उतर गया हृदय में मनुष्य की तरह - विनोद कुमार शुक्ल
2अंतः जगत के शब्द-शिल्पी : जैनेंद्र कुमार 3हिंदी साहित्य के सूर्य - सूरदास 4“कल जिस राह चलेगा जग मैं उसका पहला प्रात हूँ” - गोपालदास नीरज 5काशीनाथ सिंह : काशी का अस्सी या अस्सी का काशी 6पौराणिकता के आधुनिक चितेरे : नरेंद्र कोहली 7समाज की विडंबनाओं का साहित्यकार : उदय प्रकाश 8भारतीय कथा साहित्य का जगमगाता नक्षत्र : आशापूर्णा देवी
9ऐतिहासिक कथाओं के चितेरे लेखक - श्री वृंदावनलाल वर्मा 10आलोचना के लोचन – मधुरेश 11आधुनिक खड़ीबोली के प्रथम कवि और प्रवर्तक : पं० श्रीधर पाठक 12यथार्थवाद के अविस्मरणीय हस्ताक्षर : दूधनाथ सिंह 13बहुत नाम हैं, एक शमशेर भी है 14एक लहर, एक चट्टान, एक आंदोलन : महाश्वेता देवी 15सामाजिक सरोकारों का शायर - कैफ़ी आज़मी
16अभी मृत्यु से दाँव लगाकर समय जीत जाने का क्षण है - अशोक वाजपेयी 17लेखन सम्राट : रांगेय राघव 18हिंदी बालसाहित्य के लोकप्रिय कवि निरंकार देव सेवक 19कोश कला के आचार्य - रामचंद्र वर्मा 20अल्फ़ाज़ के तानों-बानों से ख़्वाब बुनने वाला फ़नकार: जावेद अख़्तर 21हिंदी साहित्य के पितामह - आचार्य शिवपूजन सहाय 22आदि गुरु शंकराचार्य - केरल की कलाड़ी से केदार तक
23हिंदी साहित्य के गौरव स्तंभ : पं० लोचन प्रसाद पांडेय 24हिंदी के देवव्रत - आचार्य चंद्रबलि पांडेय 25काल चिंतन के चिंतक - राजेंद्र अवस्थी 26डाकू से कविवर बनने की अद्भुत गाथा : आदिकवि वाल्मीकि 27कमलेश्वर : हिंदी  साहित्य के दमकते सितारे  28डॉ० विद्यानिवास मिश्र-एक साहित्यिक युग पुरुष 29ममता कालिया : एक साँस में लिखने की आदत!
30साहित्य के अमर दीपस्तंभ : श्री जयशंकर प्रसाद 31ग्रामीण संस्कृति के चितेरे अद्भुत कहानीकार : मिथिलेश्वर          

आचार्य नरेंद्रदेव : भारत में समाजवाद के पितामह

"समाजवाद का सवाल केवल रोटी का सवाल नहीं है। समाजवाद मानव स्वतंत्रता की कुंजी है। समाजवाद ही एक सुखी समाज में संपूर्ण स्वतंत्र मनुष्यत्व...