कविता में चित्र देखना हो, तो शमशेर बहादुर सिंह को पढ़ना चाहिए; कविता में संगीत सुनना हो, तब भी शमशेर बहादुर सिंह को पढ़ना चाहिए। 'तार सप्तक' (दूसरा सप्तक १९५१) का यह ऐसा कवि है, जो कविता के नए बिंबों को इस तरह सामने रखता है कि पढ़ने वाला अवाक रह जाए।
उस दौर के कवि जब सर्वहारा की बात कर रहे थे, तब शमशेर भी बेबस, लाचार लोगों के बारे में लिख रहे थे; लेकिन उसमें भी चित्रात्मकता, ध्वन्यात्मकता अधिक दृष्टिगोचर होती है। जैसे – ‘दोपहर बाद की धूप-छाँह, में खड़ी इंतज़ार की ठेलेगाड़ियाँ/ जैसे मेरी पसलियाँ, खाली बोरे सूज़ों से रफ़ू किए जा रहे हैं... जो मेरी आँखों का सूनापन है।’ उनके सामने मार्क्सवाद भी ऐसे आता है, जैसे कोई कलाकार कूची लेकर तैलचित्र बनाने बैठा हो। प्रगतिशील, प्रयोगधर्मी, मूर्तता और अमूर्तता और ऐंद्रिय तथा ऐंद्रियतर शिल्प को गढ़ते हुए मांसल सौंदर्य भी बड़ी सहजता से अभिप्रेरित करता है। नए बिंब, नए प्रतीक, नए उपमान उनकी कविताओं के आधार स्तंभ हैं। डॉक्टर नामवर सिंह उनके बारे में लिखते हैं, “शमशेर के लिए इतना ही काफ़ी है, कि वे कवि हैं–सिर्फ़ कवि। कुछ कवि ऐसे होते हैं, जिन्हें हर विशेषण छोटा कर देता है।” तो वरिष्ठ कवि और आलोचक मलयज (भरत श्रीवास्तव) एक जगह लिखते हैं, “शमशेर ‘मूड्स’ के कवि हैं, किसी ‘विज़न’ के नहीं।” अज्ञेय उन्हें ‘अपनी कविता के प्रति सजग और समर्पित कवि मानते हैं। पहले वे चित्रकार थे, इसलिए उनकी दृष्टि चित्रों से उपजती है।’
चित्रकार शमशेर के रूप में, उन्होंने १९३५-३६ में उकील बंधुओं से चित्रकला सीखी थी। जन्मस्थान देहरादून में प्रारंभिक पढ़ाई करने के बाद हाईस्कूल गोंडा से और बी.ए. इलाहाबाद से किया। वे खुद को हिंदी और उर्दू के दोआब मानते थे। जितनी तरल उनकी कविताएँ हैं, उतनी ही सहज उनकी ग़ज़लें, रुबाइयाँ और अशआर हैं। शमशेर अपनी ग़ज़लों के बारे में कहते हैं, ‘ग़ज़लें मैंने थोड़ी ही और केवल अपने गाने-गुनगुनाने के लिए ही लिखीं। मैं अपनी ग़ज़लों को अपनी हिंदी रचनाओं से कभी अलग नहीं रखना चाहूँगा।’ उनकी कविताओं में जिस तरह प्यार के असंख्य बिंब दिखते हैं, वैसी ही उनकी शायरी है... इसे रुमानियत के अंदाज़ से भी देख सकते हैं और सियासत पर तंज की तरह भी, कि ‘जहाँ में अब तक जितने रोज़ अपना जीना होना है/ तुम्हारी चोटें होनी हैं, हमारा सीना होना है’ या यह देखिए ‘वो कल आएँगे वादे पर मगर कल देखिए कब हो/ ग़लत फिर हज़रते दिल आपका तख़मीना होना है।’ एक शेर में वे ऐसे भी कहते हैं, कि
जिस एक नाम शमशेर की बात यहाँ हो रही है, उनकी कविताओं में दिखती पीड़ा उनके जीवन से आई है। वे जब केवल आठ या नौ साल के थे, तभी उनकी माँ की मृत्यु हो गई। ननिहाल से उनका गहरा जुड़ाव रहा, ददिहाल वे कभी गए ही नहीं। शमशेर से दो साल छोटे भाई तेज बहादुर और उनकी जोड़ी को माँ ‘राम-लक्ष्मण’ की जोड़ी कहा करती थीं, यह जोड़ी अंत तक बरकरार रही। उनके भाई तेज बहादुर के शब्दों में "जिस भी इच्छा के लिए पिपासा जागती थी, बस उसी का ही अभाव सामने आ जाता था... कपड़ों का अभाव, खाने का अभाव, धन-दौलत का अभाव, भूख-प्यास, साहित्य सुभट ने सभी कुछ झेला।" ऐसे समय में कुछ हितैषी भी सामने आए, जिनमें उनके मामा श्री लक्ष्मीचंद जी प्रमुख थे। सुप्रसिद्ध कवि त्रिलोचन शास्त्री तथा कुछ अन्य लोगों ने भी इन लोगों की सहायता की। जीवन के उत्तरकाल में उनकी सारी जिम्मेदारियाँ डॉ. रंजना अरगड़े ने संभालीं। उनकी पूरी देखभाल, तीमारदारी उन्होंने ही की और परिवार के बाहर की होकर भी परिवार के सारे रिश्ते, उन्होंने अकेले निभाए।
शमशेर का विवाह १८ वर्ष की आयु में हुआ था, लेकिन छह वर्ष में ही तपेदिक रोग ने उनकी पत्नी को छीन लिया। महज़ २४ साल की आयु में झेले इस ‘वियोग’ को, उन्होंने कविताओं में ‘संयोग’ में बदल दिया। मुक्तिबोध के अनुसार - ‘मेरे मत से, प्रणय जीवन के जितने विविध और कोमल चित्र वे प्रस्तुत करते हैं, उतने चित्र शायद और किसी नए कवि में दिखाई नहीं देते। सूक्ष्म वेदनाओं के गुणचित्र उपस्थित करना बड़ा ही दुष्कर कार्य है, किंतु शमशेर उसे अपनी सहानुभूति से संपन्न कर जाते हैं।’ युवाकाल में शमशेर बहादुर सिंह वामपंथी विचारधारा और प्रगतिशील साहित्य से प्रभावित हुए थे। वे प्रयोगवाद और नई कविता के कवि कहलाते हैं। सूर्यकांत त्रिपाठी निराला उनके प्रिय कवि थे, वे लिखते भी हैं -
वे उर्दू-हिंदी कोश, प्रोजेक्ट रूपाभ के संपादक रहे, विक्रम विश्वविद्यालय के ‘प्रेमचंद सृजनपीठ’ के अध्यक्ष रहे। उनके जीवन के विस्तार को शब्द सीमा में समेटना अत्यंत कठिन है, उनके शब्दों का सहारा लें, तो...‘हो चुकी जब ख़त्म अपनी ज़िंदगी की दास्ताँ/ उनकी फरमाइश हुई है इसको दोबारा कहें’। १२ मई, १९९३ को हृदयाघात से साहित्य जगत का यह ज्वलंत सितारा हमेशा के लिए अस्त हो गया।
लेखक परिचय
स्वरांगी साने
कार्यक्षेत्र : कविता, कथा, अनुवाद, संचालन, स्तंभ लेखन, पत्रकारिता, अभिनय, नृत्य, साहित्य-संस्कृति-कला समीक्षा, आकाशवाणी और दूरदर्शन पर वार्ता और काव्यपाठ
प्रकाशित कृति : काव्य संग्रह “शहर की छोटी-सी छत पर” २००२ , “वह हँसती बहुत है” २०१९ में प्रकाशित।
यू-ट्यूब पर swaraangi sane नाम से चैनल - #AMelodiousLyricalJourney
बहुत बढ़िया जानकारी
ReplyDeleteआभारी हूँ आपकी जयंती जी
Deleteशमशेर बहादुर जी पर सुंदर आलेख , स्वरांगी जी। काव्यात्मक है और शोध परक भी। आपको निरंतर लिखते रहने के लिए शुभकामनाएँ। 💐
ReplyDeleteआदरणीय हरप्रीत जी उत्साह वर्धन के लिए महती आभार आपका
Deleteहार्दिक बधाई, स्वरांगी जी, शमशेर बहादुर की कविताओं में चित्र बिम्ब की जानकारी से अनभिज्ञ था। कवि की कला साधना की झलक कवितओं में प्रतिबिंबित होती है।
ReplyDeleteअनभिज्ञता को स्वीकारने के लिए बड़ा कलेजा लगता है, आप जैसे विद्जनों से यह सीखा जा सकता है...बहुत बहुत आभारी हूँ विजय जी आपकी
Deleteसंक्षिप्त रूप में जानकारी के लिए बढ़िया!
ReplyDeleteधन्यवाद लतिका जी...
Deleteस्वरांगी जी ने बहुत बढ़िया जानकारी भरा लेख लिखा है। इस उम्दा लेख के लिए हार्दिक बधाई। शमशेर बहादुर सिंह आधुनिक हिंदी कविता के प्रगतिशील कवि थे, जिन्होंने हिन्दी-कविताओं में रचना-पद्धति की नयी दिशाओं को उद्धाटित किया। शमशेर जी की ग़ज़लें भी काफी मशहूर हुईं। उनका एक शेर मुझे बहुत पसंद है।
ReplyDelete***
यहाँ कुछ रहा हो तो हम मुँह दिखाएँ
उन्होंने बुलाया है क्या ले के जाएँ
***
जी जी उनकी ग़ज़लें भी उतनी ही मानीखेज है...आभारी हूँ आपकी
Delete' वहाँ सिल है, राख से लीपा हुआ चौका है
ReplyDeleteऔर है स्लेट की कालिमा पर
चाक से रंग मलते अदृश्य बच्चों के नन्हें हाथ’
इन सहज शब्दों के अद्भुत चितेरे शमशेर जी पर इतना सुंदर लेख लिखने पर बधाई स्वरांगी जी।
विनिता जी सुंदर चितेरे पर सुंदर खुदबखुद लिखा गया...मन से आभार
Deleteस्वरांगी, लेख को पढ़ने के पहले ही शमशेर बहादुर सिंह की सुन्दर छवि देखकर मन में मुस्कान आ गयी, और लेख पढ़ते-पढ़ते यह अनुभूति गहरी होती गयी। शब्दों से सुन्दर चित्र बनाने वाले इस चितेरे कवि की कला कृतियाँ शायद अनकहे शब्दों से विभोर करती हुईं हों। शमशेर बहादुर सिंह की काव्य-यात्रा की सुन्दर तस्वीर उकेरने के लिए बहुत-बहुत बधाई और आभार।
ReplyDeleteप्रगति जी आपके अपनत्व पर वारी जाऊँ..आभारी हूँ
Deleteबढ़िया लिखा है स्वरांगी! तुम कविता लिखती -समझती हो यह लेख में उतर आया है! शुक्रिया 🙏🏻
ReplyDeleteशार्दुला जी आपसे बेहतर कविता को और कौन समझ सकता है...आप कह रही हैं...मान बढ़ा रही हैं...बहुत बहुत आभार आपका
Deleteश्री शमशेर सिंह जी की काव्य रचना पर एनसीईआरटी के परीक्षा में भी प्रश्न पूछे गये हैं। अपने शब्द को रचना का स्वरूप देकर क्रियाशील चित्र प्रस्तुत करने की कला उनके साहित्य में होती थी। प्रकृति के गति को शब्दों में बांधने का अद्भुत प्रयास उनका होता था। आद. स्वरांगी जी का आलेख भी काव्यात्मक स्वरूप से लिखा गया हैं। शमशेर जी की जीवन यात्रा की छवि स्पष्टीकरण के साथ आपके लेख में दिखाई देती हैं। जानकारी भरे लेख पठन के लिए आपका आभार और आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteआपने जिस गहराई से लिखा है...उसके लिए आपकी बहुत बहुत आभारी हूँ आदरणीय सूर्यकांत सुतार जी
Deleteआपके लेखक को वंदन। सारगर्भित, सार्थक आलेख,ं
ReplyDeleteस्वरांगी जी शमशेर जी पर आपने बहुत परिश्रम और शोध से बेहतरीन लेख लिखकर अपनी काव्य और आलोचना प्रतिभा का परिचय दिया है l नामवर सिंह ने शमशेर सिंह जी के बारे बहुत अच्छी बात लिखी - शमशेर ने पाठकों की संवेदना का विस्तार और परिष्कार किया है l .. शमशेर के कवि ने काल से होड़ लगाई l अंततः वह कवि काल के हृदय में समा गया l " शमशेर की संवेदना केवल कविता तक ही सीमित नहीं थी वास्तविक जीवन में वह बेहद संवेदनशील थे l मुक्तिबोध के अंतिम दिनों में उन्होंने हॉस्पिटल में रहकर उनकी जो सेवा की वह सराहनीय और अनुकरणीय है l अशोक वाजपेई के अनुसार " वे लगभग एक अजातशत्रु की तरह थे l" आपको इस सुंदर काबिले तारीफ लेख के लिए हार्दिक बधाई l
ReplyDelete‘दोपहर बाद की धूप-छाँह, में खड़ी इंतज़ार की ठेलेगाड़ियाँ/ जैसे मेरी पसलियाँ, खाली बोरे सूज़ों से रफ़ू किए जा रहे हैं... जो मेरी आँखों का सूनापन है।’ शब्दकार-चित्रकार शमशेर पर धाराप्रवाह शब्दचित्र। स्वरांगी साने को बधाई।
ReplyDelete