Wednesday, November 17, 2021

दलित विमर्श के पुरोधा: ओमप्रकाश वाल्‍मीकि


साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्‍मीकि का जन्म दलित (चुहड़े) जाति के एक गरीब परिवार में हुआ। उनके परिवार की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति बेहद कष्टदायक थी। उनका बचपन एक ऐसे सामाजिक परिवेश में बीता जो दलितों के प्रति असंवेदनशील व क्रूर था। उनकी बस्ती में चारों तरफ गंदगी भरी होती थी। दुर्गंध ऐसी कि साँस घुट जाए - तंग गलियों में घूमते सुअर, भौंकते कुत्ते, रोज़मर्रा के घरेलु और पड़ोसियों के झगडे़ - ऐसे वातावरण में बीता था उनका बचपन वर्ग-व्यवस्था को आदर्श कहने वालों को यदि इस माहौल में दो चार दिन रहना पड़ जाए तो उनकी राय बदल जाए।
ओमप्रकाश अपने पांच भाईयों में सबसे छोटे थे| उनकी दो बहनें भी थीं| पिता का नाम छोटनलाल तथा माता का नाम मुकुन्दी देवी था| घर के सभी लोग कमाते थे फिर भी दो जून की रोटी जुटा पाना प्रतिदिन की चुनौती थी| अपनी आत्मकथा ‘जूठन’ में अपनी पारिवारिक स्थिति की चर्चा करते हुए वे लिखते हैं, "बरसों-बरस चावल के मांड से बनी सब्ज़ी खाकर अपने जीवन के अँधेरे तहख़ानों से बाहर आने का संघर्ष किया है। मांड पी पीकर पेट फूल जाते थे, भूख मर जाती थी, यही उनके लिए स्वादिष्ट भोजन था, यही था दारुण जीवन जिसकी दग्धता में झुलसकर जिस्म का रंग बदल गया।" 
गरीबी ने उनकी शिक्षा पर भी असर दिखाया था| किन्तु शिक्षा का महत्व समझते हुए उन्होंने अपने मामा के बेटे और बहू, जो देहरादून में रहते थे, के पास रहकर बाहरवीं पूरी की| आगे चलकर उन्होंने एम. ए. तक की पढ़ाई की और साहित्य को अपने जीवन का अटूट हिस्सा बना लिया|
प्रारंभिक जीवन के संघर्ष और जाति के नाम पर समाज से मिली प्रताड़ना और शोषण का वर्णन उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘जूठन’ में बड़ी मार्मिकता से प्रस्तुत किया है। उस अन्धकार से निकलकर समाज में अपने लिए सम्मान का मुकाम पाना सिर्फ़ ज्ञान के प्रकाश से ही संभव था, इसका जीता-जगता प्रमाण है पुरुषार्थ से लबरेज ओमप्रकाश वाल्मीकि की जीवनयात्रा।
२३ वर्ष की आयु में उनका विवाह चन्द्रकला (चन्दा) से हुआ। पत्नी से प्रेम का प्रमाण था उनका घर "चन्द्रायन”, जो उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर ही रखा था। हालाँकि उनकी पत्नी चंदा ‘वाल्‍मीकि’ जाति सूचक नाम को आत्मसात नहीं कर सकीं| उन्हें "खैरवाल" जाति नाम अधिक पसंद था। 
जीवन संघर्ष: गरीबी से दुखी ओमप्रकाश के लिए ‘रोटी या पढ़ाई’ एक विकल्प बन चुका था। बड़ी परेशानी के बाद उन्होंने डी.ए.वी. इन्टर कॉलेज में दाखिला लिया, जहाँ सहपाठियों द्वारा उनके देहातीपन तथा फटे वस्त्रों का मज़ाक उड़ाया जाता था। घर की आर्थिक स्थिति विकट थी, अतः डी०ए०वी० इन्टर कॉलेज देहरादून में पढ़ाई के दौरान ही ओमप्रकाश ने आजीविका की तलाश शुरू कर दी थी। तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण के दौरान काफ़ी दिक्कतों को झेलते हुए भी वो प्रशिक्षण भत्ते में से कुछ पैसा बचाकर पिताजी को भेजते थे। संस्थान में जाति को लेकर उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन जातिगत संघर्ष उनके जीवन का हिस्सा बन चुका था| उनके साहित्य में दलित पीड़ा और संघर्ष की पूरी दास्तान बयां है|
साहित्यिक सफर: जबलपुर में रहते हुए ओमप्रकाश का परिचय मराठी के दलित साहित्य से हुआ। संयोगवश उनका चयन आर्डिनेंस फैक्ट्री, चन्द्रपुर (महाराष्ट्र) में हुआ| वहाँ इनका परिचय हिन्दी-उर्दू के कई कवियों, लेखकों, कथाकारों से हुआ। वाल्‍मीकि ने नवभारत, युगधर्म, नई दुनिया आदि पत्रों के माध्यम से एक कवि के रूप में पहचान बनाई। महाराष्ट्र में ही वाल्‍मीकि ने जब डॉ० आम्बेडकर के जीवन संघर्ष को समझा तो यहीं से प्रेरणा लेकर दलित लेखन से जुड़ गए। अपनी आत्मकथा ‘जूठन’ में इन्होंने स्वयं के संघर्ष की गाथा तो लिखा ही है, साथ-ही-साथ अभिजात्यता और प्रभुता की जड़ों को भी झकझोरा है। वाल्‍मीकि जी की आत्मकथा हिन्दी-दलित आत्म कथाओं में सर्वश्रेष्ठ मानी गई| इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसका अनुवाद सभी भारतीय भाषाओं जैसे पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, गुजराती, उर्दू, मराठी, तमिल, उड़िया, मलयालम, कन्नड़ सहित अंग्रेज़ी, फ्रेंच, स्वीडिश आदि में भी हुआ। "जूठन" को अनेक विश्वविद्यालयों में दलित पाठ्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाया जाता है।  वाल्‍मीकि जी प्रेमचंद, निराला, नागार्जुन, धूमिल, कमलेश्वर, राजेंद्र यादव सरीखे हिन्दी के दिग्गज साहित्यकारों द्वारा दलितों तथा उनकी समस्याओं पर लेखन के लिए उनका आभार तो मानते हैं, मगर सवर्ण होने के नाते उनके दलित प्रेम पर संदेह भी व्यक्त करते हैं। साहित्यिक रचनाओं के अतिरिक्त वाल्‍मीकि जी ने लगभग – ६० नाटकों में अभिनय एवं लगभग ६० गोष्ठियों में भाग लिया।  
वाल्मिकी जी से साक्षात्कार के अंश – 
साहित्य में दलित विमर्श पर वह कहते हैं – “साहित्य में दलित विमर्श से सीधा-सीधा तात्पर्य दलित साहित्य आंदोलन और अंबेडकर विचारधारा से है।  इसका सूत्रपात डॉ. अंबेडकर के आंदोलन से हुआ जो आज भी जारी है। यह विमर्श दलित मुक्ति से जुड़ा है।”
-डॉ. शगुफ्ता नियाज़  (१० जनवरी २००९, हिन्दी वांग्मय ब्लॉग)
 
दलित आंदोलन  का दलितों के व्यापक धरातल पर प्रभाव के प्रश्न पर वाल्मीकि  जी ने कहा – “जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में दलितों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है, जिसकी प्रेरणा उन्हें दलित आंदोलन  से ही मिली है और भविष्य में भी इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे। आज दलितों में मुक्ति की छटपटाहट बढ़ी है, वे समाज में समता, बंधुता के लिए संघर्षरत हैं, और यह सब दलित आंदोलन से प्रेरित होकर हुआ है, इसमें दलित साहित्य ने सकारात्मक भूमिका निभाई है”।
-डॉ. शगुफ्ता नियाज़,  (१० जनवरी २००९, हिन्दी वांग्मय ब्लॉग)

ओमप्रकाश वाल्मीकि जी का अंतिम साक्षात्कार हीरालाल राजस्थानी द्वारा लिया गया। इस साक्षात्कार में हीरालाल जी पूछते हैं, "जिस सफ़ाई के काम की वजह से ये छूत का दंश झेलना पड़ता है, क्या आप मानते हैं कि उस काम को छोड़ देना चाहिए?
ओमप्रकाश वाल्मीकि का उत्तर था – “ओके मानता हूँ, छोड़ देना चाहिए, लेकिन उसका कुछ अल्टरनेट तो दो, उनको भूखे मरने के लिए छोड़ देना चाहिए, उनके पास करने के लिए दूसरा काम भी नहीं, काम देने का कार्य राज्य सरकार का है, सरकार उनके पुर्नवसन की व्यवस्था करे, अन्यथा तो वे भूखे मर जाऐगें।"
नरेन्द्र वाल्मीकि-लेख, दलित साहित्य के महानायक, ओमप्रकाश वाल्मीकि  

 

जीवन परिचय:  ओमप्रकाश वाल्मीकि

जन्म

३० जून, १९५०

जन्मस्थान 

बरली जनपद, मुज्ज़फ़रनगर (उत्तर-प्रदेश),  भारत

निधन

१७ नवम्बर २०१३

शिक्षा 

हिन्दी में स्नातकोत्तर,

गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल, (उत्तराखंड), भारत 

साहित्यिक रचनाएँ

कविता संग्रह

सदियों का संताप (१९८९), बस बहुत हो चूका (१९९७), अब और नहीं (२००९), शब्द झूठ नहीं बोलते (२०१२)

लघु कहानी संग्रह

दो सलाम (२०००), घुस पैठिये (२००४), वाल्मीकि  समाज का इतिहास – सफाई देवता (२००९)

आत्मकथा 

जूठन (१९९७)

आलोचना

दलित साहित्य का सौंदर्य शास्त्र (२००१)

दलित साहित्य

अनुभव, संघर्ष एवं यथार्थ (२०१३)

सम्मान व पुरस्कार 

डॉ० अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार (१९९३), साहित्य भूषण पुरस्कार (२००८ -२००९),   परिवेश सम्मान (१९९५), कथाक्रम सम्मान (२००१), न्यू-इंडिया बुक प्राइज (२००४), विश्व हिन्दी सम्मलेन सम्मान (२००७) एवं न्यूयार्क, अमेरिका साहित्य भूषण सम्मान (२००६) 


सन्दर्भ

  • संपादक डॉ० राम भरोसे - ओमप्रकाश वाल्मीकि का साहित्यिक व सामाजिक अवदान, संजय प्रकाशन, दरियागंज, नई दिल्ली 
  • नरेन्द्र वाल्मीकि  – दलित साहित्य के महानायक – ओमप्रकाश वाल्मीकि ५ नवम्बर २०१८ का लेख 
  • डॉ० शगुफ्ता नियाज़ – १० जनवरी २००९ को साक्षाकार हिन्दी वांग्मय ब्लॉग 
  • नरेन्द्र वाल्मीकि  – दलित साहित्य के महानायक ओमप्रकाश वाल्मीकि  (लेख)  

लेखक परिचय

डॉ. रेखा सिंह, राजकीय महाविद्यालय, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड, भारत में हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इनके २० राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोधपत्र एवं दो लघु कहानी संग्रह – ‘आत्मा का ताप’ एवं ‘क्रूर शोधन’ भी प्रकाशित हैं। डॉ. रेखा ‘भाषा सहोदरी सम्मान’ एवं ‘साहित्य संचय सम्मान’ से सम्मानित लेखिका हैं।

5 comments:

  1. दलित विमर्श के प्रमुख एवं महत्वपूर्ण लेखक ओमप्रकाश वाल्मीकि पर रोचक लेख बना है। रेखा जी को लेख के लिए हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  2. रेखा जी , आपके आलेख की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आपने उस घोर सांसारिक दरिद्रता को बड़ी शिद्दत से उकेरा है जिसकी कल्पना मात्र से हमें सिहरन का अनुभव होता है । वाल्मीकि जी का इस अवस्था से निकलना , पढ़ना- लिखना और साहित्यकार बन जाना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । उत्तम लेखन पर बधाई ।

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. यह आलेख पढ़ने के बाद ओमप्रकाश वाल्मीकि जी की कविताएँ पढ़ने की उत्सुकता को रोक नहीं सकी। कवितकोश में कुछ कविताएँ पढ़ीं। सोचती हूँ, 'कभी सोचा है?' 'विध्वंस बनकर खड़ी होगी नफ़रत' आदि आदि कविताएँ तो बार-बार पढ़ी जानी चाहिए।

    ReplyDelete
  5. रेखा जी, जातिवाद को लेखर वाल्मीकि जी के दुःख-दर्द और उससे मिली चेतना, दलित संघर्ष और विमर्श के बारे में उनके विचारों को बखूबी अपने आलेख में पेश किया है। आपको बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद।

    ReplyDelete

आलेख पढ़ने के लिए चित्र पर क्लिक करें।

कलेंडर जनवरी

Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat
            1वह आदमी उतर गया हृदय में मनुष्य की तरह - विनोद कुमार शुक्ल
2अंतः जगत के शब्द-शिल्पी : जैनेंद्र कुमार 3हिंदी साहित्य के सूर्य - सूरदास 4“कल जिस राह चलेगा जग मैं उसका पहला प्रात हूँ” - गोपालदास नीरज 5काशीनाथ सिंह : काशी का अस्सी या अस्सी का काशी 6पौराणिकता के आधुनिक चितेरे : नरेंद्र कोहली 7समाज की विडंबनाओं का साहित्यकार : उदय प्रकाश 8भारतीय कथा साहित्य का जगमगाता नक्षत्र : आशापूर्णा देवी
9ऐतिहासिक कथाओं के चितेरे लेखक - श्री वृंदावनलाल वर्मा 10आलोचना के लोचन – मधुरेश 11आधुनिक खड़ीबोली के प्रथम कवि और प्रवर्तक : पं० श्रीधर पाठक 12यथार्थवाद के अविस्मरणीय हस्ताक्षर : दूधनाथ सिंह 13बहुत नाम हैं, एक शमशेर भी है 14एक लहर, एक चट्टान, एक आंदोलन : महाश्वेता देवी 15सामाजिक सरोकारों का शायर - कैफ़ी आज़मी
16अभी मृत्यु से दाँव लगाकर समय जीत जाने का क्षण है - अशोक वाजपेयी 17लेखन सम्राट : रांगेय राघव 18हिंदी बालसाहित्य के लोकप्रिय कवि निरंकार देव सेवक 19कोश कला के आचार्य - रामचंद्र वर्मा 20अल्फ़ाज़ के तानों-बानों से ख़्वाब बुनने वाला फ़नकार: जावेद अख़्तर 21हिंदी साहित्य के पितामह - आचार्य शिवपूजन सहाय 22आदि गुरु शंकराचार्य - केरल की कलाड़ी से केदार तक
23हिंदी साहित्य के गौरव स्तंभ : पं० लोचन प्रसाद पांडेय 24हिंदी के देवव्रत - आचार्य चंद्रबलि पांडेय 25काल चिंतन के चिंतक - राजेंद्र अवस्थी 26डाकू से कविवर बनने की अद्भुत गाथा : आदिकवि वाल्मीकि 27कमलेश्वर : हिंदी  साहित्य के दमकते सितारे  28डॉ० विद्यानिवास मिश्र-एक साहित्यिक युग पुरुष 29ममता कालिया : एक साँस में लिखने की आदत!
30साहित्य के अमर दीपस्तंभ : श्री जयशंकर प्रसाद 31ग्रामीण संस्कृति के चितेरे अद्भुत कहानीकार : मिथिलेश्वर          

आचार्य नरेंद्रदेव : भारत में समाजवाद के पितामह

"समाजवाद का सवाल केवल रोटी का सवाल नहीं है। समाजवाद मानव स्वतंत्रता की कुंजी है। समाजवाद ही एक सुखी समाज में संपूर्ण स्वतंत्र मनुष्यत्व...