Wednesday, November 10, 2021

लोक और आधुनिक साहित्य के सेतु : बिज्जी

Vijaydan Detha | Veethi


ये भारी-भरकम पोथे, कबीरा जाने कितने थोथे।

ये धरम-करम के पथ सारे, मल-कीचड़ के ही गलियारे। 

ये तीरथ-बरत के धाम, जिनसे अल्लाह बचाये राम।

यह भाग-भरम की शोभा, तोबा रे बापू तोबा।

ये ऊँच-नीच की बातें, अनन्त कजियारी रातें। 

ये राव-रंक के जाले, सरासर झूठे और काले। 

सूरज उगने पर ही मिटती रात, दिशा-दिशा में स्वर्णिम प्रभात। 

तो वक्त के मुताबिक यह बात बरसों पुरानी है कि हरियाली के बीच और हवा के झूले पर एक गाँव बसा हुआ था। ” 

ऐसी दमदार शुरुआत है, राजस्थानी लोक-साहित्य और संस्कृति के विकासकर्त्ता, लोक और आधुनिक साहित्य के पुल निर्माता, भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार विजयदान देथा उर्फ़ बिज्जी की एक कहानी दूजौ कबीर' की। इन्होंने राजस्थानी और हिन्दी में लिखा है। मात्र चार वर्ष की आयु में इनके सिर से पिता का साया उठ गया। लेखन इन्हें दादा जुगतिदान देथा और पिता सबलदान देथा से विरासत में मिला था; दोनों चारण-शैली के कवि थे। बिज्जी शरतचंद्र, अंतोन चेखव और रवीन्द्रनाथ टैगोर को अपना गुरु मानते थे। हमें इनके लेखन में इनके गुरुओं की रचनाओं की छाप नहीं दिखती, क्योंकि इनका गुरुओं से सीखने का ढंग निराला था। इन्होंने कभी भी उनकी प्रकाशित रचनाओं का अनुकरण नहीं किया और इस बात पर विशेष ध्यान दिया कि उन्होंने रचनाओं तक का सफ़र तय कैसे किया है

      बिज्जी ने कविता, कहानी, उपन्यास, आलोचना, बाल-साहित्य आदि कई विधाओं में लिखा है, लेकिन ख्याति उन्हें कहानियों से मिली। लेखन-यात्रा की शुरुआत हिन्दी से हुई। कॉलेज के समय से (१९४८) जोधपुर के साप्ताहिकज्वाला' के लिए तीन स्तंभ कई वर्षों तक नियमित रूप से लिखे तथा कई पत्र-पत्रिकाओं के साथ सहयोग और संपादन कार्य भी किया। १९५८ में बिज्जी का हिंदी के बजाय राजस्थानी में लिखने का निर्णय इनके लेखन-जीवन में एक बड़ा मोड़ था। तब तक १३०० कविताएँ और ३०० कहानियाँ हिन्दी में लिख चुके थे। इन्होंने अपनी पुस्तक सपनप्रिया' की भूमिका में लिखा है‌‌- राजस्थानी में लिखे बिना मेरी कहानियाँ आकांक्षित ऊँचाइयों तक नहीं उड़ सकतीं।" उन्हें मातृभाषा में लिखने की प्रेरणा रूसी-साहित्य से मिली; जिसे उन्होंने बहुत पढ़ा था।


बिज्जी कहानियों के लिए सामग्री ढूँढने के उद्देश्य से गाँवों में गड़रियों, किसानों और अन्य लोगों के साथ गप-शप करते; ऐसे स्थानों-समारोहों में जाते, जहाँ महिलाएँ इकट्ठा होतीं; उनके साथ बातें करते और गीत सुनते। उनका कहना था कि पुरुष तो शादी के बाद अपना घर छोड़ते नहीं, किन्तु महिलाएँ अपना मायका छोड़कर अन्य गाँव (ससुराल) चली जाती हैं। इस प्रकार एक ही जगह पर अनेक गाँवों में प्रचलित भिन्न-भिन्न लोक-कथाएँ उपलब्ध हो जाती हैं। बिज्जी उनकी बातों और गीतों से चिंगारी लेकर जादुई लोक-कथाएँ गढ़ने में माहिर सिद्ध हुए। उन्होंने अपने गाँव बोरूंदा में राजस्थानी लोक-कथाओं बातां री फुलवाड़ी' यानी बातों की बगिया का १९६२ में पहला और १९८१ में चौदहवाँ भाग प्रकाशित किया। इसके बाद बिज्जी ने अपनी ही लिखी लोक-कथाओं का हिन्दी में पुनः सृजन किया। 


आंचलिक लेखक बिज्जी का जीवन संघर्षमय रहा है। आर्थिक कठिनाइयों के चलते उन्हें बोरूंदा की प्रेस बेचनी पड़ी। साहित्य के रास्ते में भी कठिनाइयाँ कम नहीं थी। भारतीय साहित्यकारों से तरह-तरह की आलोचनाएँ सुनने को मिलीयहाँ तक कि कुछ लेखकों ने तो यह तर्क पेश किया कि राजस्थानी में लिखने और राजस्थानी से हिन्दी में अनुवाद करने वाला हिन्दी का साहित्यकार कैसे हो सकता हैलेकिन बिज्जी अपनी राह पर डटे रहे। अपनी ही रची लोक-कथाओं को परिष्कृत और संशोधित करके, उन्हें नया रूप प्रदान करके उनका पुनर्सृजन किया। दूसरे शब्दों में कहें तो ये कहानियाँ मूल रचना के आगे की रचनाएँ हैं। बिज्जी नेसपनप्रिया' की भूमिका में लिखा है - कथानक वे ही हैं, पर हिन्दी कहानी के आयाम बदल जाते हैं; इसलिए कि मैं निरंतर बदलता रहता हूँ। कहूँ कि परिष्कृत और संशोधित होता रहता हूँ। जीवित गाछ-बिरछों के उनमान प्रस्फुटित होता रहता हूँ, सघन होता रहता हूँ।"  बिज्जी ने अपनी कृतियों का राजस्थानी से हिन्दी में अनुवाद नहीं किया। उनके बेटे कैलाश और महेन्द्रदान देथा ने अपने पिता की अनेक रचनाओं का हिन्दी में अनुवाद किया है। बिज्जी की सबसे बड़ी ख़ूबी यह है कि वे लोक-कथा की आत्मा को जीवित रखते हुए कहानी का सृजन ऐसे करते हैं, कि साधारण पाठक भी उसका आनन्द उठा सकता है। 


लेखक का प्रकृति-वर्णन तो अवर्णनीय है; उदाहरण के लिए पेश है कहानीउलझन' का एक अंश -झिलमिलाता झीना साँवला जामा पहने घेर-घुमेर दरख़्त अपनी-अपनी ठौर अविचल खड़े थे। चौतरफा छाये उस अथाह अँधियारे को अपने अंतस में उतार रही थी, कि सहसा आकाश की कोख फाड़कर गुलाल का एक पिण्ड बाहर आता दिखा। साँवले लिबास में हलका उजाला घुलने लगा ! बात-की-बात में गुलाल के उस पिण्ड की रंगत सुनहरी हो गयी। इतने दिन यही कुदरत थी और ये ही आँखे थी, मग़र कहीं कुछ नज़र नहीं आता था।"  प्रकृति की अप्रतिम सुन्दरता का यह वर्णन पढ़कर मुझे एक अद्भुत मन्त्र-मुग्धता का अहसास हुआ। 

बिज्जी ने अपनी कहानियों में ग़रीबी, भुखमरी, अभाव, शोषण, हिंसा तथा सामाजिक जीवन में व्याप्त दूसरी समस्याओं का बड़ा मार्मिक और यथार्थ चित्रण किया है। शोषित, उपेक्षित और पिछड़े वर्ग को अपने लेखन में महत्त्व दिया है। उदाहरण स्वरूप कहानी बैण्डमास्टरमें कहानी का मुख्य पात्र इब्राहिम शादी-ब्याह में बैण्ड बजाने का काम करता है। एक बार वह सेठ के बेटे की शादी में बैण्ड बजाने नगर-हवेली जाता है। काम ख़त्म होने के बहुत देर बाद भी बाजे वालों को खाने के लिए नहीं बुलाने पर इब्राहिम द्वारा इसकी याद दिलाने पर सेठ उसका तिरस्कार करता है। इब्राहिम बिना पैसे लिए भूखा घर लौटता है और रोटी बनाना चाहता है- इब्राहिम ने पीपा नीचे उतारा तो एकदम हल्का ! . . . उसके हाथों का जैसे सत ही निकल गया हो। भरा हुआ पीपा कितना हल्का होता है और खाली पीपा कितना भारी। बड़ी मुश्किल से खाली कनस्तर पट्टी पर रखा।" भरा हुआ पीपा कितना हल्का होता है और खाली पीपा कितना भारी :  इस पंक्ति ने मेरे दिल को झकझोर दिया, इसमें विजयदान देथा ने इब्राहिम की गरीबी और मजबूरी का कितना मार्मिक और यथार्थ वर्णन किया है!

फिल्म और सीरियल निर्माता, नाट्य-निर्देशक आदि बिज्जी के मौलिक लेखन से बहुत प्रभावित हुएफ़िल्मेंदुविधा', ‘पहेली', ‘परिणति' औरकांचली,तथा टीवी सीरियलचरनदास चोर' बहुत लोगों ने देखे हैं; लेकिन बहुत कम लोगों को यह मालूम है, कि ये बिज्जी की रचनाओं पर आधारित हैंइनकी कहानियों पर अनेक लघु-फ़िल्में भी बनी हैं। पत्रकार (इंडिया टुडे की फीचर एडिटर) मनीषा पांडेय द्वारा फिल्म अभिनेता-निर्देशक अमोल पालेकर से यह पूछे जाने पर कि आपने अपनी फिल्मपहेली' के लिए बिज्जी की ही कहानी क्यों चुनी ? उन्होंने कहा‌‌‌- मुझे कोई दूसरी कहानी बताइये, जिसमें इतना रहस्य, रोमांच और रोमांस हो; और साथ ही देशज भी हो।

बिज्जी ने डॉक्टर कोमल कोठारी द्वारा १९६० में स्थापित सांस्कृतिक केंद्र रूपायन संस्थान' के तहत लोक-साहित्य को अन्तरराष्ट्रीय मंच पर लाने का उल्लेखनीय कार्य किया। ग्रामीण अंचल से जुड़े बिज्जी ने लोक-साहित्य, संस्कृति की खूब सेवा की तथा राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए पूरा जीवन कोशिश की। हिन्दी भाषा के विकास के संबंध में उनका कहना था- ...देश की सभी मातृभाषाओं का विकास होने से ही हिन्दी विकसित होगी। उसका शब्द भंडार दिन-दूना, रात-चौगुना बढ़ेगा। उनका विकास अवरुद्ध हुआ तो हिन्दी का विकास पहले अवरुद्ध होगा। 


    बिज्जी के जीवन के अंतिम वर्ष में राजस्थानी और हिन्दी के एक दूसरे लेखक मालचंद तिवारी ने बोरूंदा में उनके घर में रहकर डायरी लिखी थी, जो बोरूंदा डायरी' के नाम से छपी है। मालचंद तिवारी ने लिखा है-एक दिन अचानक बिज्जी बोले, मृत्यु तो जीवन का शृंगार है। ये न हो तो कैसे काम चले ? सोच,मेरे सारे पुरखे आज ज़िंदा होते तो क्या होता ?” बिज्जी को जीवन में सबसे अधिक पसंद था- पढ़ना। एक इंटरव्यू में कहतें हैं-  यह निश्चित है कि मेरे अस्तित्व का अर्थ है - लिखना-पढ़ना। यही मेरा धर्म है, ईश्वर है – यही जीवन है। जिस क्षण पूरी तरह से यह तय हो जाएगा कि मुझसे अब पढ़ा-लिखा नहीं जाएगा तब मेरे जीवन की सार्थकता नहीं रहेगी।


विजयदान देथा जैसा कोई दूसरा साहित्यकार नहीं है। उनकी कृतियाँ हिन्दी और विश्व-साहित्य की अमूल्य निधि है रवीन्द्रनाथ टैगोर के बाद भारतीय उप-महाद्वीप में एकमात्र लेखक हैं, विजयदान देथा; जिन्हें २०११ में नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया यह इन्हें विशेष साहित्यकारों की श्रेणी में शामिल करता है। 


विजयदान देथा : जीवन परिचय

जन्म

 सितंबर १९२६ 

निधन

१० नवंब२०१३ 

जन्म स्थान

बोरूंदा गाँव, जोधपुर (राजस्थान) 

प्रमुख रचनाएँ

बातां री फुलवाड़ी (१४ खंड), सपनप्रिया, रुँख, छब्बीस कहानियाँ, दुविधा, दासी की दास्तान,  महामिलन, लाजवंती, प्रतिशोध, राजस्थानी-हिंदी कहावत कोश (भाग), राजस्थानी लोकगीत ( भाग) का संकलन-संपादन

पुरस्कार

द्श्री (२००७), भारतीय भाषा परिषद पुरस्कार, राजस्थान रत्न (२०१२), साहित्य अकादमी (१९७४), साहित्य चूड़ामणि, मरुधरा पुरस्कार, बिहारी पुरस्कार, २०११ में नोबेल पुरस्कार के लिए नामित

सन्दर्भ-

. छब्बीस कहानियाँ, विजयदान देथा, वाणी प्रकाशन, पृ-

. सपनप्रिया, विजयदान देथा, भारतीय ज्ञानपीठ, पृ-

. सपनप्रिया, विजयदान देथा, भारतीय ज्ञानपीठ, पृ-

. छब्बीस कहानियाँ, विजयदान देथा, वाणी प्रकाशन, पृ-

. छब्बीस कहानियाँ, विजयदान देथा, वाणी प्रकाशन, पृ-

. बिज्जी का यादगार साक्षात्कार इंडिया टुडे की मनीषा पांडेय के साथ 

. इंडिया इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित लेखक से भेंट, अक्तूबर ,    

विजयदान देथा 

. बोरूंदा डायरी, मालचंद तिवारी, राजकमल प्रकाशन 

. https://samvadnews.in/interview-of-vijaydan-detha-legendary-story-teller-of-rajasthani-literature


लेखक परिचय

डॉ सरोज शर्मा, भाषा विज्ञान में एमए, पीएचडी;

 रूसी भाषा पढ़ाने और रूसी से हिंदी में अनुवाद का अनुभव; 

वर्तमान में हिंदी-रूसी मुहावरा कोश और हिंदी मुहावरा कोश पर कार्यरत पाँच सदस्यों की एक टीम का हिस्सा।

            


19 comments:

  1. अद्भुत लेखन...हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  2. डॉ सरोज शर्मा को ह्रदयतल से साधूवाद जिन्होंने विजयदान देथा जैसे महान साहित्यकार के कृतित्व और व्यक्तित्व को इतने मंझें हुये लेख में पिरो कर सांझा किया ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद।

      Delete
  3. डा० सरोज शर्मा का बहुत अच्छा सन्तुलित लेख है विजयदान देथा जी पर. देथा जी लोक जीवन से जुड़े अप्रतिम लेखक हैं,उन्होंने अपनी रचनाओं की कथावस्तु को सीधे लोक से लिया है लेकिन खास बात ये है कि देथा जी की रचनाओं में सम्पूर्ण लोक जीवंतता के साथ उपस्थित रहता है... लोक की आत्मा विजय दान देथा जी की रचनाओं में ज्यों की त्यों है... इस लेख में भी यह उभर कर आया है... देथा जी की कहानियों में शब्द पात अपनी चरम सीमा पर रहता है... हार्दिक बधाई डा० सरोज शर्मा को और इस परियोजना के सभी सूत्रधारों को भी.
    -डा० जगदीश व्योम

    ReplyDelete
    Replies
    1. व्योम जी, आपके शब्दों से मेरा उत्साह बढ़ रहा है। बहुत-बहुत शुक्रिया।

      Delete
  4. इस लेख ने मेरा दिल जीत लिया! लगा कि इस श्रृंखला को आप लोगों तक लाने की महीनों की मेहनत सफल हो गई है! बहुत बढ़िया लिखा है आपने सरोज जी! आपका शोध गहरा रहा तो आपने एक कहानी की तरह आलेख लिखा। खाली पीपे के भारी होने का बिम्ब हृदय भेद गया! मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात कि हमारा जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है! उनको और पढ़ के सीखूँगी 🙏🏻 बहुत शुक्रिया सरोज जी आपका इस परियोजना से इतने मनोयोग से जुड़ना उसे समृद्ध करता है!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शार्दुला, बहुत-बहुत शुक्रिया। इस परियोजना से जुड़ने से यह आलेख लिखना सम्भव हो पाया। परियोजना से जुड़े सभी लोगों का आभार।

      Delete
  5. इस अद्भुत लेख को लिखने और हम में से बहुतों का परिचय विजयदान देथा जी से कराने के लिए सरोज बहुत बहुत शुक्रिया और तहे दिल से बधाई। देथा जी से परिचय के बाद जितना उनको पढ़ा, उन की भाषा, लेखन शैली और कथावस्तु से प्यार हो गया है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रगति, मुझे भी बहुत मज़ा आया यह आलेख लिखते समय। हार्दिक धन्यवाद।

      Delete
  6. पहेली फ़िल्म मुझे बहुत पसंद आयी थी। इस उत्कृष्ट लेखनी के महान धारक से आज परिचय हुआ। शानदार लेख। आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप प्रकाश झा की फ़िल्म परिणति भी देखिए। आपका धन्यवाद।

      Delete
  7. सच में अद्भुत लेख है | मुझे विशेष रूप से सरोज जी द्वारा उद्धृत उनका प्रकृति वर्णन वाला अंश बिल्कुल 'out of the world' लगा | कितने सुंदर और सटीक बिम्ब चुने हैं देथा जी ने और वो भी गद्य में | खाली पीपे के भारी होने की गहराई ‘बिज्जी’ ही भांप सकते थे |
    सरोज जी को बहुत बहुत बधाई | 👍

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बिल्कुल सही लिखा आपने। बिज्जी कमाल के लेखक थे। मुझे लगता है इस आलेख को लिखते हुए मैंने एक छोटी सी अलग ज़िंदगी जी है। बहुत मज़ा आया।

      Delete
  8. लोक एवं आधुनिक साहित्य के इस महान साहित्यकार पर लिखा यह लेख बहुत ही शानदार लिखा है। सरोज जी को इस लेख के लिए बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद जी।

      Delete
  9. एकदम सटीक और प्रभाव शाली साहित्य का वर्णन अतुलनीय है

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद जी।

      Delete
  10. Bahut Achcha! Ek Method Lekhak !🌹

    ReplyDelete

आलेख पढ़ने के लिए चित्र पर क्लिक करें।

कलेंडर जनवरी

Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat
            1वह आदमी उतर गया हृदय में मनुष्य की तरह - विनोद कुमार शुक्ल
2अंतः जगत के शब्द-शिल्पी : जैनेंद्र कुमार 3हिंदी साहित्य के सूर्य - सूरदास 4“कल जिस राह चलेगा जग मैं उसका पहला प्रात हूँ” - गोपालदास नीरज 5काशीनाथ सिंह : काशी का अस्सी या अस्सी का काशी 6पौराणिकता के आधुनिक चितेरे : नरेंद्र कोहली 7समाज की विडंबनाओं का साहित्यकार : उदय प्रकाश 8भारतीय कथा साहित्य का जगमगाता नक्षत्र : आशापूर्णा देवी
9ऐतिहासिक कथाओं के चितेरे लेखक - श्री वृंदावनलाल वर्मा 10आलोचना के लोचन – मधुरेश 11आधुनिक खड़ीबोली के प्रथम कवि और प्रवर्तक : पं० श्रीधर पाठक 12यथार्थवाद के अविस्मरणीय हस्ताक्षर : दूधनाथ सिंह 13बहुत नाम हैं, एक शमशेर भी है 14एक लहर, एक चट्टान, एक आंदोलन : महाश्वेता देवी 15सामाजिक सरोकारों का शायर - कैफ़ी आज़मी
16अभी मृत्यु से दाँव लगाकर समय जीत जाने का क्षण है - अशोक वाजपेयी 17लेखन सम्राट : रांगेय राघव 18हिंदी बालसाहित्य के लोकप्रिय कवि निरंकार देव सेवक 19कोश कला के आचार्य - रामचंद्र वर्मा 20अल्फ़ाज़ के तानों-बानों से ख़्वाब बुनने वाला फ़नकार: जावेद अख़्तर 21हिंदी साहित्य के पितामह - आचार्य शिवपूजन सहाय 22आदि गुरु शंकराचार्य - केरल की कलाड़ी से केदार तक
23हिंदी साहित्य के गौरव स्तंभ : पं० लोचन प्रसाद पांडेय 24हिंदी के देवव्रत - आचार्य चंद्रबलि पांडेय 25काल चिंतन के चिंतक - राजेंद्र अवस्थी 26डाकू से कविवर बनने की अद्भुत गाथा : आदिकवि वाल्मीकि 27कमलेश्वर : हिंदी  साहित्य के दमकते सितारे  28डॉ० विद्यानिवास मिश्र-एक साहित्यिक युग पुरुष 29ममता कालिया : एक साँस में लिखने की आदत!
30साहित्य के अमर दीपस्तंभ : श्री जयशंकर प्रसाद 31ग्रामीण संस्कृति के चितेरे अद्भुत कहानीकार : मिथिलेश्वर          

आचार्य नरेंद्रदेव : भारत में समाजवाद के पितामह

"समाजवाद का सवाल केवल रोटी का सवाल नहीं है। समाजवाद मानव स्वतंत्रता की कुंजी है। समाजवाद ही एक सुखी समाज में संपूर्ण स्वतंत्र मनुष्यत्व...